कमर्शियल एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमतों में 250 रुपये की बढ़ोतरी

देश

आज 1 अप्रैल 2022 है और आज से नए वित्त वर्ष 2022-23 की शुरुआत हुई. नए वित्त वर्ष के पहले दिन महंगाई का जोरदार झटका लगा है। अप्रैल महीने की पहली तारीख को LPG Gas Cylinder की नई कीमतें जारी हो गई है।

 

एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमतों में 250 रुपये की बढ़ोतरी की है। यह बढ़ोतरी कमर्शियल गैस सिलेंडर में हुई है। घरेलू रसोई गैस सिलेंडर की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ।

 

घरेलू रसोई गैस की कीमतें नहीं बढ़ाए जाने से आम आदमी को थोड़ी राहत मिली है। 19 किलो वाला एलपीजी सिलेंडर 1 मार्च को दिल्ली में  2012 रुपये में रीफिल हो रहा था, 22 मार्च को घटकर 2003 रुपये पर आ गया। लेकिन आज से दिल्ली में इसे रीफिल करवाने के लिए कोलकाता में अब 2087 रुपये के बजाय 2351 रुपये  लगेंगे।

Share from here