breaking news

बोगतुई गांव में मिले बम, बम निरोधक दस्ता मौके पर

बंगाल

बोगटुई गांव में बम मिले हैं जिसके बाद बम निरोधक दस्ता गांव पहुंचा। पुलिस सूत्रों के अनुसार एक स्थानीय निवासी से पूछताछ की गई तो पता चला कि भादू शेख की हत्या के मुख्य आरोपी पलाश शेख के घर के पास जमीन पर बम रखे हए थे। बम निरोधक दस्ता ने एक ड्रम बम निकाला है।

Share from here