आईपीएल में कोरोना की एंट्री, दिल्ली कैपिटल्स के फिजियो संक्रमित

खेल

आईपीएल 2022  में कोरोना की एंट्री का मामला सामने आया है। बायो सुरक्षित बबल में खेले जा रहे लीग के 15वें सीजन में कोरोना संक्रमण का पहला मामला आया है, जिसने फिर से आयोजकों और बीसीसीआई को चिंता में डाल दिया है।

 

आईपीएल की ओर से जारी एक बयान के मुताबिक, दिल्ली कैपिटल्स के टीम फिजियो पैट्रिक फरहार्ट कोरोना संक्रमण की चपेट में आ गए हैं। संक्रमित पाए जाने के बाद उन्हें क्वारंटीन कर दिया गया है और दिल्ली की मेडिकल टीम उनकी निगरानी कर रही है।

 

कोरोना वायरस संक्रमण के कारण लगातार दो सीजन यूएई में आयोजित करने के बाद इस बार आईपीएल की भारत में वापसी हुई थी। हालांकि, पिछले सीजन की शुरुआत भी भारत में ही हुई थी, लेकिन तब कोरोना के मामले सामने आने के बाद इसे रोकना पड़ा था और फिर बचे हुए सीजन का आयोजन यूएई में किया गया था। इस बार देश में हालात लगभग सामान्य होने के कारण इसे पूरी तरह से भारत में ही आयोजित करने का फैसला किया गया था। 

Share from here