जहांगीरपुरी हिंसा – जांच के लिए 10 टीमें गठित, RAF तैनात

दिल्ली

दिल्ली में शनिवार जहांगीरपुरी इलाके में  हनुमान जयंती पर निकली शोभायात्रा के दौरान उपद्रव की घटना सामने आयी। पथराव, तोड़फोड़ और आगजनी की घटना के बाद दिल्ली पुलिस हरकत में आई और वरिष्ठ अधिकारी सड़कों पर उतरे।

वहीं, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने दिल्ली पुलिस के स्पेशल पुलिस कमिश्नर (लॉ एंड ऑर्डर) दीपेंद्र पाठक से इस मामले में बात की है। उन्होंने उनसे हिंसा के मद्देनजर जरूरी कदम उठाने का निर्देश दिया है। हिंसा की जांच के लिए 10 टीमें बनाई गई हैं। इस पूरे मामले की जांच दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल और क्राइम ब्रांच करेगी। साजिश के एंगल से भी दिल्ली उपद्रव की जांच की जाएगी।
दिल्ली पुलिस के मुताबिक इस हिंसा में कुल 7 लोग घायल हुए हैं। जिनमें 6 पुलिसकर्मी और एक आम नागरिक शामिल हैं। दिल्ली पुलिस के एक एसआई को गोली भी लगी है। जिनका नाम मेघलाल है। घायलों को दिल्ली के भीम राव अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
वहीं फिलहाल हिंसा के बाद जहांगीरपुर में शांति कायम करने के लिए  सड़कों पर भारी संख्या में पुलिस बल को तैनात कर दिया। RAF के जवान भी सड़कों पर उतर गए। इस पूरे इलाके को छावनी में बदल दिया गया है और लोगों से अपने घरों के भीतर रहने की अपील की जा रही है।
Share from here