केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा टेनी के बेटे एवं लखीमपुर खीरी में हुई हिंसा मामले में मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा को सुप्रीम कोर्ट से झटका लगा है। सुप्रीम कोर्ट ने आशीष मिश्रा की जमानत खारिज कर दी है।
सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को आशीष मिश्रा को जमानत देने वाले इलाहाबाद हाईकोर्ट के आदेश को रद्द कर दिया। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि इलाहाबाद हाईकोर्ट ने पीड़ित पक्ष का ध्यान नहीं रखा। सुनवाई के दौरान पीड़ित पक्ष की सुनी नहीं गई।अब आशीष मिश्रा को एक हफ्ते के अंदर सरेंडर करना होगा।
