breaking news

बीरभूमि के मल्लारपुर में भाजपा समर्थक की रहस्यमयी मौत

बंगाल

बीरभूम के मल्लारपुर में भाजपा समर्थक की रहस्यमयी मौत हो गई है  शव गांव के बाहर पेड़ से लटका मिला। मृतक का नाम पूर्णचंद्र लाहा है। घर मल्लारपुर के बड़ा तुरीग्राम में है।

 

परिवार का आरोप है कि कुछ महीने पहले एक लेनदार ने एक रिश्तेदार से पैसे उधार लेकर भाग जाने पर भाजपा समर्थक को धमकाया था। इसकी शिकायत मल्लारपुर थाने में भी की गई थी।

 

परिवार ने दावा किया कि भाजपा समर्थक कल शाम करीब छह बजे घर से निकला था। आज सुबह स्थानीय लोगों ने उसका शव गांव के बाहर तालाब के किनारे पेड़ से लटका देखा। परिवार का आरोप है कि लेनदार ने हत्या कर लटका दिया। 

Share from here