बीरभूम के मल्लारपुर में भाजपा समर्थक की रहस्यमयी मौत हो गई है शव गांव के बाहर पेड़ से लटका मिला। मृतक का नाम पूर्णचंद्र लाहा है। घर मल्लारपुर के बड़ा तुरीग्राम में है।
परिवार का आरोप है कि कुछ महीने पहले एक लेनदार ने एक रिश्तेदार से पैसे उधार लेकर भाग जाने पर भाजपा समर्थक को धमकाया था। इसकी शिकायत मल्लारपुर थाने में भी की गई थी।
परिवार ने दावा किया कि भाजपा समर्थक कल शाम करीब छह बजे घर से निकला था। आज सुबह स्थानीय लोगों ने उसका शव गांव के बाहर तालाब के किनारे पेड़ से लटका देखा। परिवार का आरोप है कि लेनदार ने हत्या कर लटका दिया।
