पशु तस्करी मामले में सीबीआई ने टीएमसी बीरभूम जिलाध्यक्ष अनुब्रत मंडल को आज शाम 5.30 बजे निजाम पैलेस में तलब किया है। उन्हें कल ही एसएसकेएम के वुडबर्न विभाग से छुट्टी दी गई थी।
उल्लेखनीय है कि इससे पहले 6 अप्रैल को उन्हें सीबीआई ने तलब किया था और वे अस्वस्थ होने के कारण एसएसकेएम में भर्ती हो गए थे। अनुब्रत मंडल को कई बार सीबीआई ने तलब किया पर वे निजाम पैलेस नही पहुंचे हैं।
