प्रधानमंत्री के जम्मू कश्मीर दौरे से कुछ घंटे पहले जम्मू में एक संदिग्ध धमाका होने अफरातफरी मच गई। रविवार सुबह हुए इस धमाके ने सुरक्षा एजेंसियों की चिंताएं बढ़ा दी हैं।
रिपोर्ट के मुताबिक, यह धमाका जम्मू के बिश्नाह के गांव ललियाना में हुआ। यह पीएम की रैली स्थल से 7 से 8 KM की दूरी पर स्थित है। वहीं इस धमाके से जमीन में डेढ फुट गहरा गड्ढा बन गया। वहीं इस विस्फोट की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई।
फिलहाल पुलिस का कहना है कि बिश्नाह के ललियान गांव में खुली कृषि भूमि में ग्रामीणों द्वारा एक संदिग्ध विस्फोट की सूचना मिली थी। अभी तक की जांच में बिजली गिरने या उल्कापिंड का अंदेशा है। हमारी जांच जारी है।
