breaking news

चंडीगढ़ में बुड़ैल जेल के पीछे मिला विस्फोटक, किसी बड़ी साजिश की आशंका

अन्य

बुड़ैल जेल के पास विस्फोटक की खबर से चंडीगड़ पुलिस में शनिवार देर रात हड़कंप मच गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू की तो जेल के पीछे उसे संदिग्ध विस्फोटक  बरामद हुआ।

 

चंडीगढ़ के एसएसपी कुलदीप सिंह ने बताया, ‘चंडीगढ़ में बुड़ैल जेल के पीछे संदिग्ध गतिविधि देखी गई। इसके बाद जैसे ही हम मौके पर पहुंचे तो जेल के पीछे कुछ आपत्तिजनक सामग्री मिली। इसके बाद हमने बम निरोधक दल को बुलाया तो हमें पता चला कि सामग्री प्रथम दृष्टया जले हुए कोडेक्स तार और डेटोनेटर की थी।

Share from here