महाराष्ट्र में इन दिनों लाउडस्पीकर और हनुमान चालीसा को लेकर सियासी संग्राम छिड़ा हुआ है। विपक्ष लगातार सरकार पर हमलावर है। इस बीच आज सीएम उद्धव ठाकरे ने एक सर्वदलीय बैठक बुलाई है जिसमें महाराष्ट्र में लाउड स्पीकर के मुद्दे पर चर्चा होगी।
इस बैठक को लेकर अभी तक जो जानकारी निकलकर सामने आई है, उसके मुताबिक इस बैठक भारतीय जनता पार्टी से राज्य के पूर्व सीएम देवेंद्र फड़नवीस शामिल होंगे, जबकि मनसे की तरफ से इस मीटिंग में नांदगावकर और संदीप देशपांडे के शामिल होने की खबर है।
खबर है कि यहां बीजेपी राणा दंपति की गिरफ्तारी का मुद्दा भी उठाएगी। सांसद नवनीत राणा और उनके पति विधायक गिरफ्तार कर लिया गया था जिसके बाद दोनों को 14 दिनों के लिए जेल भेज दिया गया है। दोनों की जमानत पर अब 29 अप्रैल को सुनवाई होगी।
