फ्रांस में राष्ट्रपति चुनाव के लिए रविवार का दिन अहम रहा और इमैनुएल मैक्रों ने दोबारा से फ्रांस के राष्ट्रपति का चुनाव जीतकर इतिहास रच दिया। जिसके बाद से उनको दुनियाभर के नेता बधाई दे रहे हैं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर मैक्रों को बधाई दी। उन्होंने कहा, मेरे दोस्त इमैनुएल मैक्रों को फ्रांस के राष्ट्रपति के रूप में फिर से चुने जाने पर बधाई। उन्होंने आगे कहा, मैं भारत-फ्रांस रणनीतिक रिश्ते को गहरा करने के लिए मिलकर काम करना जारी रखने की आशा करता हूं।
