कोलकाता सहित दक्षिण बंगाल के अधिकांश हिस्सों में अब लू का प्रकोप झेलना पड़ रहा है। दो जिलों दक्षिण 24 परगना और पूर्व मिदनापुर को छोड़कर हर जिलों मे लू की स्थिति बनी हुई है। आज और कल यह स्थिति बनी रहेगी। अलीपुर मौसम विभाग के अनुसार, बांकुड़ा, पुरुलिया, दोनो बर्दवान, पश्चिम मिदनापुर, झाड़ग्राम बीरभूम में 26 और 27 अप्रैल को लू जारी रहेगी।कोलकाता में कल मौसम का उच्चतम तापमान 39.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था। अभी गर्मी और उमस से कोई राहत नजर नहीं आ रही है।
