बांकुड़ा में माओवादी के नाम से लगे पोस्टर, पुलिस चौकी पर हमले की धमकी बंगाल April 27, 2022sunlight बांकुड़ा के रायपुर में माओवादी के नाम से लगे पोस्टरों में पुलिस चौकी पर हमले की धमकी दी गई है। पोस्टर में किशनजी की मौत का बदला लेने के अलावा जमीनी नेताओं को धमकी भी दी गई है। उल्लेखनीय है कि माओवादी मुद्दे पर कल नवाने में 4 राज्यों की बैठक हुई। Post Views: 322 Share from here