देश मे 24 घंटे में कोरोना के 3303 नए मामले

देश

देश मे 24 घंटे में कोरोना के 3303 नए मामले सामने आए हैं। जिसके बाद कुल मामले 4,30,68,802 हो गए हैं। पिछले 24 घंटे में 2563 लोग ठीक हुए हैं। जिसके बाद कुल ठीक हुए लोगों की संख्या 4,25,28,126 हो गई है। इस दौरान 39 लोगों की मौत हुई है जिसके बाद मौत का कुल आंकड़ा 5,23,693 हो गया है। अब 16,980 एक्टिव केस है।

Share from here