सनलाइट। विप्र फाउंडेशन के तेरहवे स्थापना दिवस के मौके पर संस्था द्वारा देश के विभिन्न शहरों में 101 रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में विप्र फाउंडेशन पश्चिम बंगाल इकाई भी सिलीगुड़ी, पुरुलिया, अलीपुरद्वार के साथ कोलकाता में रक्तदान शिविर का आयोजन कर रहा है।
पश्चिम बंगाल ईकाई द्वारा एसोसिएटेड चेरिटेबल ट्रस्ट के सहयोग से कोलकाता के हरियाणा भवन में सुबह 9 बजे से दोपहर 3 बजे तक शिविर का आयोजन किया गया है। पश्चिम बंगाल इकाई के सचिव राज कुमार व्यास ने बताया कि इस रक्तदान शिविर में 1000 यूनिट से अधिक की संख्या में रक्तदान की कोशिश है।
