आईपीएल 2022 में शुक्रवार को 42वां मुकाबला खेला जाएगा जिसमें पंजाब किंग्स और लखनऊ सुपर जायंट्स का आमना-सामना होगा। लीग में पहली बार हिस्सा ले रही लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम अच्छी लय में है। वहीं दूसरी ओर पंजाब किंग्स ने सातवें नम्बर पर है।
अंकतालिका में दोनों टीम के हालात लगभग एक जैसे हैं। ऐसे में दोनों टीमों के लिए यह मुकाबला जीतना काफी अहम है। आईपीएल के 15वें सीजन में LSG की टीम 8 मैचों में 5 जीत के साथ अंक तालिका में चौथे स्थान पर है, वहीं Punjab Kings 8 मैचों में 4 जीत के साथ सातवे स्थान पर है।
