पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी दिल्ली में आज होने वाले मुख्यमंत्रियों और मुख्य न्यायाधीशों के संयुक्त सम्मेलन में उपस्थित रहेंगी। सीएम ममता बनर्जी का दिल्ली दौरा काफी संक्षिप्त होगा और इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की संभावना नहीं है, लेकिन वे एक ही मंच पर दिख सकते हैं।
ममता बनर्जी लगभग 5 महीने बाद दिल्ली दौरे पर जा रही हैं। उनके दिल्ली दौरे को लेकर तरह-तरह के राजनीतिक कयास लगाए जा रहे थे, लेकिन जैसे संकेत मिल रहे हैं कि सीएम ममता बनर्जी का दिल्ली दौरा बहुत ही संक्षिप्त होगा। कल ही दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से दिल्ली में मुलाकात भी की थी।
