चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर आज पटना में अहम प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे। इसमें वह अपने राजनीतिक भविष्य का ऐलान करेंगे। दो मई को उन्होंने ट्वीट किया था कि वे बिहार से ‘जन सुराज’ की शुरुआत करेंगे। इसके बाद से बिहार में चर्चा शुरू हुई कि क्या प्रशांत किशोर कोई राजनीतिक पार्टी बनाएंगे? या कोई सामाजिक अभियान की शुरुआत करेंगे? हालांकि इसको लेकर उन्होंने कोई अतिरिक्त जानकारी नहीं दी है। मगर आज उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाई है, जिसमें वे अपनी रणनीति का खुलासा करने वाले हैं।