करनाल में बड़ी आतंकी साजिश बेनकाब हुई है। हरियाणा के करनाल जिले से चार संदिग्ध आतंकवादियों को गिरफ्तार किया गया है। इसके पास से भारी मात्रा में हथियार बरामद हुआ है।
पुलिस के अनुसार बरामद विस्फोटकों में तीन आईईडी भी शामिल हैं। चंडीगढ़, करनाल आईबी की टीम पकड़े गए आतंकियों से पूछताछ कर रही है। पुलिस की कई टीमें मामले की जांच में जुटी हुई हैं। इसके अलावा बम निरोधक दस्ता भी मौके पर मौजूद है।
सुरक्षा एजेंसियों की मानें तो आतंकियों ने दिल्ली को दहलाने की साजिश रची थी। गनीमत ये रही कि चाक-चौबंद सुरक्षा एजेंसियों की वजह से इन्हें दिल्ली पहुंचने से पहले पकड़ लिया गया।
करनाल एसपी के अनुसार पाकिस्तान में रह रहे आतंकी हरजिंदर सिंह ने इन आतंकियों को यह कंटेनर और अन्य सामान तेलंगाना के आदिलाबाद जिले की एक लोकेशन पर पहुंचाने की हिदायत दी थी। इन आतंकियों के फोन में भी यह लोकेशन मिली है। इन आतंकियों में सबसे मुख्य गुरप्रीत माना जा रहा है जिसके साथ पाकिस्तान में बैठे आतंकी हरजिंदर सिंह का लगातार कम्युनिकेशन बना हुआ था।