breaking news

हिमाचल प्रदेश: विधानसभा के मेन गेट और चारदीवारी पर लगे मिले खालिस्तान के झंडे

अन्य

आज सुबह धर्मशाला में हिमाचल प्रदेश विधानसभा के मुख्य द्वार और चारदीवारी पर खालिस्तान के झंडे लगे मिले। घटना पर SP कांगड़ा, खुशाल शर्मा ने कहा कि यह घटना देर रात या सुबह की हो सकती है। हमने विधानसभा गेट से खालिस्तान के झंडे हटा दिए हैं। यह पंजाब के कुछ पर्यटकों की हरकत हो सकती है। हम आज केस दर्ज़ करने जा रहे हैं।

Share from here