Kolkata Amit shah road show

तृणमूल ने वीडियो जारी कर भाजपा पर लगाया हिंसा फैलाने का आरोप

कोलकाता

कोलकाता। कोलकाता की सड़कों पर भाजपा अध्यक्ष अमित शाह के रोड शो के दौरान हुए हमले और हिंसा की घटनाओं को लेकर तृणमूल कांग्रेस ने बुधवार को एक वीडियो जारी कर भाजपा को घेरने की कोशिश की है। तृणमूल कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता व राज्यसभा के सदस्य डेरेक ओ ब्रायन ने तीन वीडियो जारी करते हुए भाजपा पर हिंसा फैलाने के आरोप आरोप लगाए।

वीडियो में दिखाई दे रहा है कि कुछ गाड़ियां भाजपा का झंडा लगाए हुए सड़कों से गुजर रही हैं। तो वहीं कुछ लोग हाथ में भाजपा का झंडा लिए सड़क पर खड़ी गाड़ियों को नुकसान पहुंचा रहे हैं। इसी वीडियो में कुछ लोग हाथ में डंडे लिए और पथराव करते हुए भी दिखाई दे रहे हैं। डेरेक ओ ब्रायन ने तीन वीडियो जारी करके सीधेतौर पर हिंसा के लिए भाजपा को जिम्मेदार बताया है। हालांकि भाजपा ने इसके लिए तृणमूल को दोषी ठहराया है।

तृणमूल कांग्रेस ने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से डेरेक ओ ब्रायन के वीडियो को रिट्वीट किया है और लिखा है कि भाजपा की यही राजनीतिक संस्कृति है कि किसी भी तरह से हिंसा को बढ़ावा दो और उसका राजनीतिक लाभ लो।

Share from here

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *