आज लखनऊ सुपरजायंट्स और गुजरात टाइटंस के बीच मुकाबला

खेल

आईपीएल 2022 का 57वां मुकाबला लखनऊ सुपरजायंट्स और गुजरात टाइटंस के बीच पुणे के एमसीए स्‍टेडियम पर खेला जाएगा। आज का मुकाबला रोमांचक होने की पूरी उम्‍मीद है क्‍योंकि दोनों ही टीमें अंक तालिका में टॉप-2 पर है।

केएल राहुल के नेतृत्‍व वाली लखनऊ सुपरजायंट्स ने 11 मैचों में 8 जीत दर्ज की और इस समय वो अंक तालिका में शीर्ष स्‍थान पर है। लखनऊ ने अपने पिछले चारों मैच जीते। वहीं हार्दिक पांड्या की गुजरात टाइटंस ने भी 11 में से 8 मैच जीते हैं, लेकिन रन रेट के कारण वह दूसरे स्‍थान पर है। दोनों ही टीमें इसी साल लीग से जुड़ी हैं और दोनों के पास प्‍लेऑफ में पहुंचने वाली पहली टीम बनने का शानदार मौका है।

आज जो टीम विजेता बनेगी, वो प्‍लेऑफ में अपनी जगह पक्‍की कर लेगी और ऐसा करने वाली वो मौजूदा सीजन की पहली टीम बनेगी।

Share from here