breaking news

भीलवाड़ा में युवक की हत्या से तनाव, भाजपा – हिन्दू संगठनों ने आज बुलाया बंद, इंटरनेट बंद

राजस्थान

राजस्थान के भीलवाड़ा  के शास्त्रीनगर कॉलोनी में मंगलवार रात युवक आदर्श तापड़िया पर चाकू से वार कर हत्या कर दी गई। सरेआम चाकूबाजी की इस वारदात से इलाके में दहशत फैल गई।

 

इस घटना के बाद भीलवाड़ा में फिर से 24 घंटे के लिए इंटरनेट बंद कर दिया गया है। पुलिस को मामले में अहम सुराग हाथ लगे हैं। हत्या में शामिल दो आरोपियों में से एक को डिटेन कर लिया गया है।

 

मामले में दूसरे आरोपी की सरगर्मी से तलाश की जा रही है। वारदात में शामिल दोनों ही आरोपी नाबालिग बताये जा रहे हैं। घटना के  विरोध में आज हिन्दू सगठनों ने भीलवाड़ा बंद का ऐलान किया है। 

 

जानकारी के मुताबिक  न्यू हाउसिंग बोर्ड शास्त्रीनगर निवासी आदर्श पुत्र ओमप्रकाश तापडिय़ा को शास्त्रीनगर के ब्रह्माणी स्वीट्स दुकान के पास दो लोगों ने चाकू मार दिया और इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी।

 

पुलिस कोतवाल दाधीच ने बताया कि आदर्श तापडिया के भाई हनी से दो नाबालिगों ने झगड़ा किया था। यह बात आदर्श को पता चली तो उसने दिन में झगड़ा करने वालों को उलाहना दी, ऐसे में माना जा रहा है कि इसी बात को लेकर आदर्श की चाकू मारकर हत्या कर दी गई।

Share from here