वाराणसी के ज्ञानवापी मस्जिद मामले में हो रहे नए खुलासों के बीच सबकी नजरें आज सुप्रीम कोर्ट पर लगी है। ज्ञानवापी परिसर में मां श्रृंगार गौरी स्थल के वीडियोग्राफी सर्वे के आदेश को मस्जिद कमिटी ने चुनौती दी है। सुप्रीम कोर्ट में जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ की बेंच मंगलवार को इस पर सुनवाई कर सकती है।दरअसल, मुस्लिम पक्ष की दलील है कि ज्ञानवापी की वीडियोग्राफी कराने का आदेश 1991 के पूजास्थल कानून के प्रावधानों के खिलाफ है।
