आईपीएल 2022 की प्लेऑफ की रेस से बाहर हो चुकी चेन्नई सुपर किंग्स की टीम शुक्रवार को राजस्थान रॉयल्स का सामना करने उतरेगी। चेन्नई और राजस्थान दोनों का ही आखिरी मुकाबला है। जहां एक और चेन्नई सुपर किंग्स जीत के साथ सफर का अंत करना चाहेगी वहीं दूसरी ओर राजस्थान रॉयल्स की टीम यह मैच जीतकर प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की करना चाहेगी। राजस्थान की टीम फिलहाल अंकतालिका में तीसरे स्थान पर है।
राजस्थान ने अब तक 13 मैच खेले हैं जिसमें से उसे 8 में जीत मिली है वहीं पांच मैचों में उसे हार का सामना करना पड़ा है। दूसरी ओर बात करें चेन्नई की तो उन्होंने 13 मैचों में से चार ही मुकाबले जीते हैं। वह नौवें स्थान पर है और प्लेऑफ की रेस से बाहर है।
जस्थान रॉयल्स की टीम सीएसके के लचर प्रदर्शन का फायदा भी उठाना चाहेगी क्योंकि अंतिम मैच में वह उनका खेल बिगाड़ भी सकती है। राजस्थान रॉयल्स की टूर्नामेंट में सफलता का ज्यादातर श्रेय बटलर द्वारा दिलायी गयी शानदार शुरूआत और युजवेंद्र चहल के 24 विकेट को ही दिया जायेगा।