लंदन में आयोजित ‘आइडियाज फॉर इंडिया’ सम्मेलन में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि चीन ने लद्दाख में वैसी ही स्थिति पैदा कर दी है जैसा रूस यूक्रेन में कर रहा है, लेकिन नरेंद्र मोदी सरकार इसके बारे में बात भी नहीं करना चाहता।
‘तुलना करने की जरूरत कि यूक्रेन और लद्दाख में क्या हो रहा है’
राहुल गांधी ने कहा, ‘रूसी यूक्रेन से कहते हैं कि हम आपकी क्षेत्रीय अखंडता को स्वीकार नहीं करते हैं। हम यह मानने से इनकार करते हैं कि दो जिले आपके हैं, हम उन दो जिलों पर हमला करने जा रहे हैं ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि आप उत्तरी अटलांटिक संधि संगठन (नाटो) से संबंध तोड़ लें।’ कांग्रेस नेता ने दावा किया कि यूक्रेन में क्या हो रहा है और लद्दाख़ में क्या हो रहा है, इसकी तुलना करें। दोनों जगहों पर स्थिति समान है।
‘मेरी समस्या यह है कि कोई इसके बारे में बात नहीं करना चाहता’
राहुल गांधी के अनुसार, ‘चीन की सेनाएं लद्दाख और डोकलाम दोनों में हैं। चीन कह रहा है कि भारत का इन क्षेत्रों से संबंध है, लेकिन हम नहीं मानते कि यह जमीन आपकी है। उन्होंने कहा, “मेरी समस्या यह है कि भारत सरकार इस बारे में बात नहीं करना चाहती है।