आईपीएल 2022 में आज खेले जाने वाले एलिमिनटेर में कोई एक टीम एलिमिनेट यानी बाहर होगी। कोलकाता के ईडन गार्डन्स में आमने सामने होगी लखनऊ सुपर जायंट्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर। आज जो टीम हारेगी वो बाहर होगी और जितने वाली टीम को राजस्थान से भिड़ना होगा। राजस्थान गुजरात से हार चुकी है और गुजरात फाइनल खेलेगी। गुजरात और लखनऊ का यह पहला सीजन है। लखनऊ भी मजबूत टीम है और उसके सामने बैंगलोर भी कड़ी टक्कर देगी।