breaking news

कुपवाड़ा में 3 आतंकियों को सुरक्षाबलों ने किया ढेर

जम्मू कश्मीर

जम्मू कश्मीर में सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता मिली है। यहां सुरक्षाबलों ने कुपवाड़ा में घुसपैठ की कोशिश कर रहे 3 आतंकियों को ढेर कर दिया। तीनों आतंकी लश्कर ए तैयबा के बताए जा रहे हैं। इससे पहले बुधवार को सुरक्षाबलों ने बारामूला में 3 आतंकियों को मार गिराया था। 

बताया जा रहा है कि गुरुवार को कुपवाड़ा के जुमागुंड गांव में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ हुई थी। जम्मू कश्मीर पुलिस के मुताबिक, कुपवाड़ा पुलिस को जुमागुंड में कुछ आतंकियों के घुसपैठ की कोशिश की जानकारी मिली थी।

 

इसके बाद सुरक्षाबलों ने सर्च ऑपरेशन चलाया। इस दौरान आतंकियों ने फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में सुरक्षाबलों ने तीनों आतंकियों को ढेर कर दिया। तीनों आतंकी लश्कर ए तैयबा संगठन के बताए जा रहे हैं।

Share from here