breaking news

सिद्धू मूसेवाला मर्डर मामले में गैंगस्टर लारेंस बिश्नोई से हो सकती है पूछताछ

पंजाब

पंजाबी सिंगर सिद्धू मुसेवाला की हत्या के मामले में पंजाब पुलिस अब तिहाड़ जेल में बंद लारेंस बिश्नोई से पूछताछ करेगी। लारेंस बिश्नोई (Lawrence Bishnoi) एक कुख्यात बदमाश है। 

 

सूत्रों ने बताया कि इस मर्डर मामले में राज्य पुलिस लारेंस को रिमांड पर भी ले सकती है। लारेंस बिश्नोई फिलहाल तिहाड़ की जेल नंबर 8 की हाई सिक्योरिटी में बंद है। सिद्धू मुसेवाला की हत्या मामले में दर्ज FIR में लारेंस का नाम दर्ज है।

 

दरअसल, लारेंस बिश्नोई के करीबी गैंगस्टर गोल्डी बराड़ (Goldy Brar) ने इस हत्या की जिम्मेदारी ली है। उसने एक फेसबुक पोस्ट के जरिए इस बात का खुलासा किया कि ये हत्या लारेंस बिश्नोई गैंग ने की है। सिद्धू मूसेवाला काफी समय से पंजाब के गैंगस्टर लारेंस बिश्नोई के निशाने पर थे। ये गैंग इस मौके की तलाश में था कि कब मूसेवाला पर हमला बोलकर उन्हें मौत के घाट उतार दिया जाए।

Share from here