breaking news

उत्तराखंड हादसा – मध्य प्रदेश के 25 लोगों की मौत, देर रात देहरादून पहुंचे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान

उत्तराखंड
उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में रविवार को हुए एक भीषण सड़क हादसे में अब तक 27 लोगों को मौत हो चुकी है। ये सभी यात्री मध्यप्रदेश के हैं। हादसे के बाद सोमवार को प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान उत्तरकाशी पहुंचे और घायलों से मुलाकात की।

सीएम ने मृतकों के परिवार वालों के लिए 5 लाख रुपए और घायलों के लिए 50-50 हजार रुपए मुआवजे का ऐलान किया है। साथ ही केंद्र सरकार ने भी मुआवजे की घोषणा की है।
बता दें कि रविवार को यमुनोत्री के दर्शन कर वापस लौट रहे श्रद्धालुओं से भरी एक बस उत्तरकाशी जिले के डामटा में गहरी खाई में जा गिरी, जिसके कारण उसमें सवार 27 यात्रियों की मौत हो गई है। वहीं इस भीषण सड़क दुर्घटना में 4 से 5 लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं।
Share from here