पश्चिमी बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने ममता बनर्जी पर फिर बड़ा हमला बोला है। उन्होंने कहा, ‘पश्चिम बंगाल में कानून का नहीं, शासक का राज है। वहां शासन व्यवस्था में चिंता का विषय है। चुनाव के बाद जाे हिंसा का तांडव मैंने देखा, वो बयां नहीं कर सकता। मैंने मौतें देखीं, मार-काट देखी। प्रजातांत्रिक व्यवस्था में वोट देने की कीमत मौत हो सकती है। ये मैंने खुद देखा है। पीड़ा महसूस की है।’
राज्यपाल रविवार शाम करीब छह बजे उदयपुर के एक स्थानीय कार्यक्रम में बोल रहे थे। इसी दौरान मीडिया से बातचीत में धनखड़ ने पश्चिम बंगाल सरकार पर निशाना साधा। धनखड़ ने कहा- ‘मैंने बंगाल के राज्यपाल की हैसियत से भयावह स्थिति देखी। भयंकर चुनौतियां देखीं। मैंने संवैधानिक व्यवस्था से दूर हटता राज देखा है।’ उन्होंने कहा- ‘बंगाल में कानून का नहीं, शासक का राज है। जो किसी भी तरह से प्रजातांत्रिक मापदंडों से मेल नहीं खाता है।