तारासुन्दरी पार्क में मनाया गया पर्यावरण दिवस

कोलकाता
  • पर्यावरण दिवस पर वृक्षारोपण कार्यक्रम

विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर रविवार को भारतीय जनता पार्टी उत्तर कोलकाता जिला अंतर्गत जोड़ासांको मण्डल 1 द्वारा कलाकार स्ट्रीट तथा तारासुन्दरी पार्क में वृक्षारोपण का कार्यक्रम किया गया।

 

तारासुन्दरी पार्क में आयोजित कार्यक्रम में वक्ताओं ने पेड़ से होने वाले विभिन्न लाभ बताते हुए पर्यावरण पर प्रकाश डाला तथा साथ ही लोगों से स्वच्छ पर्यावरण रक्षा हेतु अपील की।

 

इस कार्यक्रम में मंडल अध्यक्ष अनिल खरवार, पार्षद विजय ओझा, आनन्द खरवार, डॉ देवेंद्र पांडेय, वीरेंद्र पाठक, रीमा सिंह, अंजलि तिवारी, महुआ नायक, आलता सामन्तो, संजय शुक्ला, मनीष पाण्डे, अभिषेक शाह, संजय सिंह, राजेन्द्र शर्मा, हरि प्रकाश यादव सहित मंडल के कई कार्यकता उपस्थित थे।

Share from here