भवानीपुर जैसे हाई सिक्योरिटी जोन में दोहरे हत्याकांड मामले में पुलिस अब सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाल रही है। लेकिन शेयर बाजार व्यापारी अशोक शाह के घर के सामने तीन सीसीटीवी कैमरे काम नही कर रहे है। इसलिए पुलिस सड़क पर लगे कैमरे की फुटेज देख रहे हैं। साथ ही व्यापारी के मोबाइल फोन की कॉल लिस्ट की जांच की जा रही है। पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि हत्या से पहले कारोबारी का फोन किसके पास आया था। पुलिस अब तक गुजराती दंपति की हत्या के मामले में तीन लोगों से पूछताछ कर चुकी है। व्यवसायी की नौकरानी से पूछताछ की जा रही है।
