भड़काऊ बयानों को लेकर दिल्ली पुलिस की तरफ से दर्ज की गई 2 एफआईआर में एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी का नाम भी शामिल किया गया है। इसके साथ ही, यति नरसिंहानंद का भी नाम एफआईआर में जोड़ा गया है।
ये दोनों नाम उस एफआईआर में शामिल है, जिनमें पहले ही नुपूर शर्मा के अलावा आठ अन्य लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया था। दिल्ली पुलिस ने माहौल खराब करने के मामले में जो दो एफआईआर दर्ज की है उस मामले में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को भी नोटिस जारी कर उनसे जानकारी मांगी है।