राज्यसभा की 16 सीटों के लिए वोटिंग आज

देश

राज्यसभा की 16 सीटों के लिए आज चार राज्यों में मतदान होना है। ये चुनाव महाराष्ट्र, राजस्थान, हरियाणा और कर्नाटक में हो रहे हैं। इन सीटों पर पीयूष गोयल, निर्मला सीतारमण, कांग्रेस नेता जयराम रमेश, रणदीप सुरजेवाला, अजय माकन, संजय राउत, शिवसेना और एनसीपी के प्रफुल पटेल जैसे उम्मीदवार हैं।

 

इन चार राज्यों में चुनाव रोचक हो गया है। सभी पार्टियों को हॉर्स ट्रेडिंग और क्रॉस वोटिंग का भी डर सता रहा है। बताया जा रहा है कि उम्मीदवारों जोड़तोड़ की राजनीति जोरों पर है। इससे बचने के लिए सभी पार्टियों ने अपने विधायकों को रिसॉर्ट में रखा है। 

 

राजस्थान में राज्यसभा की चार सीटों के लिए पांच उम्मीदवार मैदान में हैं। सत्तारूढ़ कांग्रेस ने मुकुल वासनिक, प्रमोद तिवारी व रणदीप सुरजेवाला को मैदान में उतारा है। वहीं, भाजपा ने पूर्व मंत्री घनश्याम तिवारी को उम्मीदवार बनाया है। हालांकि, वह मीडिया कारोबारी व निर्दलीय उम्मीदवार सुभाष चंद्रा का समर्थन कर रही है। चंद्रा ने मैदान में उतर कर मुकाबले को दिलचस्प बना दिया है।

 

हरियाणा में दो सीटों के लिए राज्यसभा चुनाव होना है। माना जा रहा था कि बीजेपी और कांग्रेस यहां आसानी से एक एक सीट जीत सकते हैं। लेकिन निर्दलीय उम्मीदवार कार्तिकेय शर्मा ने यहां मुकाबला दिलचस्प बना दिया है। कार्तिकेय शर्मा ने कांग्रेस उम्मीदवार अजय माकन के समीकरण बिगाड़ दिए हैं।

Share from here