नई दिल्ली। भाजपा ने बंगाल में मतदान के दौरान हिंसक घटनाओं पर चिंता जताते हुए भविष्य में इसके और भीषण रूप् लेने की आशंका जताई है।
पार्टी ने इसके मद्देनजर चुनाव आयोग से आदर्श आचार संहिता समाप्त होने तक पश्चिम बंगाल में केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों की तैनाती की मांग की है।
भाजपा की नेता और केंद्रीय मंत्री निर्मला सीतारमण ने रविवार को यहां पार्टी मुख्यालय में संवाददाता सम्मेलन में कहा कि लोकसभा के लिए सातवें और अंतिम चरण में आज देशभर में कुल 58 सीटों पर मतदान हो रहा है। उसमे से केवल नौ सीटें बंगाल में हैं और उनमें छह सीटों पर हिंसाजनक घटनाएं हो रही हैं। हमारे उम्मीदवारों के ऊपर हमला हो रहा है।
उन्होंने सत्तारूढ़ टीएमसी पर चुनाव में बाधा डालने का आरोप लगाते हुए कहा कि खुलेआम टीएमसी कार्यकर्ता वोटरों को पोलिंग बूथ के अंदर जाने से रोक रहे हैं। वोटरों को स्वतंत्र मतदान करने से रोका जा रहा है। मतदाताओं को निष्पक्ष चुनाव का माहौल नहीं मिलने पर उन्होंने आपत्ति जताई।
उन्होंने चुनाव आयोग से मतदाताओं को टीएमसी से मिल रही धमकी पर संज्ञान लेने की मांग की है।
उन्होंने बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के बदला लेने के बयानों का हवाला देते हुए बंगाल में मतदान खत्म होने के बाद हिंसक हमलों की आशंका जताई।
