हावड़ा में हिंसक प्रदर्शन के बीच हावड़ा पुलिस आयुक्त आईपीएस सी सुधाकर और हावड़ा ग्रामीण एसपी सौम्या रॉय आईपीएस को हटा दिया गया। प्रवीण त्रिपाठी नए हावड़ा पुलिस आयुक्त होंगे और स्वाति भंगालिया आईपीएस नई हावड़ा ग्रामीण एसपी हैं। सी सुधाकर को कोलकाता का जॉइंट कमिश्नर और सौम्य रॉय को डीसीपी साउथ वेस्ट बनाया गया है।
