breaking news

बेलडांगा थाने के आईसी बदले गए

बंगाल

जारी हिंसक प्रदर्शन के बीच बेलडंगा मे इंटरनेट निलंबित के बाद बेलडांगा थाने के आईसी बदले गए हैं। संदीपन चटर्जी का तबादला कर दिया गया है। बेलडांगा थाने के नए आईसी जमालुद्दीन मंडल हैं। वह राजारहाट थाने के आईसी थे। जिला पुलिस ने दावा किया कि यह एक नियमित तबादला था।

Share from here