जारी हिंसक प्रदर्शन के बीच बेलडंगा मे इंटरनेट निलंबित के बाद बेलडांगा थाने के आईसी बदले गए हैं। संदीपन चटर्जी का तबादला कर दिया गया है। बेलडांगा थाने के नए आईसी जमालुद्दीन मंडल हैं। वह राजारहाट थाने के आईसी थे। जिला पुलिस ने दावा किया कि यह एक नियमित तबादला था।
