राष्ट्रपति चुनाव के लिए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने ममता बनर्जी और कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे को फोन किया है। सूत्रों के अनुसार ममता बनर्जी ने साफ कर दिया कि पहले एनडीए राष्ट्रपति पद के लिए उम्मीदवार के नाम का खुलासा करे।उसके बाद वह अपनी राय बताएंगी।
बता दें कि आज ममता बनर्जी की बैठक में कई राजनीतिक दलों ने हिस्सा लिया था। इसमें आगामी राष्ट्रपति चुनावों में एक आम उम्मीदवार को मैदान में उतारने का संकल्प लिया है।
