breaking news

देश में जल्‍द आ सकता है सर्वाइकल कैंसर रोधी टीका, विशेषज्ञों ने टीके की बिक्री को मंजूरी की सिफारिश की

देश

भारत के केंद्रीय औषधि प्राधिकरण के विशेषज्ञों की एक टीम ने सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया को ‘सर्वाइकल कैंसर’ रोधी भारत के स्वदेश विकसित प्रथम ‘क्वैडरीवेलेंट ह्रयूमन पैपील्लोमावायरस टीका’ (क्यूएचपीवी) के विनिर्माण के लिए बाजार विपणन मंजूरी प्रदान करने की बुधवार को सिफारिश की।

 

सीरम इंस्टीट्यूट में निदेशक (सरकार एवं नियामक मामले) प्रकाश कुमार सिंह ने भारत के औषधि महानियंत्रक (डीजीसीआई) के पास आठ जून को क्यूएचपीवी की बाजार विपणन मंजूरी के लिए आवेदन दिया था। क्‍लीनिकल परीक्षण के तीन में से दो चरणों को पूरा करने के बाद ऐसा किया गया था।

Share from here