rahul gandhi defamation case

राहुल गांधी आज चौथी बार ईडी के सामने होंगे पेश

दिल्ली

कांग्रेस नेता राहुल गांधी आज चौथी बार नेशनल हेराल्ड केस मामले को लेकर प्रवर्तन निदेशालय के सामने पेश होने वाले हैं। ईडी ने राहुल को आज 11 बजे पेश होने के लिए कहा है।

 

इसको लेकर आज कांग्रेस ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस भी की, जिसमें पार्टी ने कहा कि केंद्र सरकार जांच एजेंसियों का दुरुपयोग कर रही है और उसका एकमात्र मकसद हमारे नेताओं की छवि खराब करना है। इसके अलावा आज अग्निपथ योजना और राहुल गांधी को निशाना बनाने की मोदी सरकार की ‘प्रतिशोध की राजनीति’ के खिलाफ देश भर में पार्टी के लाखों कार्यकर्ता शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शन करेंगे।

 

इसके अलावा कांग्रेस नेताओं का एक प्रतिनिधिमंडल राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से भी मुलाकात करेगा और धनशोधन मामले में ईडी द्वारा राहुल गांधी से पूछताछ के विरोध में प्रदर्शन के दौरान दिल्ली पुलिस द्वारा पार्टी सांसदों के साथ कथित दुर्व्यवहार एवं उत्पीड़न को उनके संज्ञान में लाएगा। 

Share from here