breaking news

अग्निपथ योजना को लेकर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का बड़ा बयान – ‘तैयार किया जा रहा है BJP कैडर, दी जाएगी बंदूक की ट्रेनिंग’

कोलकाता

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सेना में भर्ती की नयी ‘अग्निपथ’ योजना को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी नई रक्षा भर्ती के जरिए अपना ‘‘सशस्त्र’’ कैडर आधार बनाने की कोशिश कर रही है।

 

इस योजना को सशस्त्र बलों का अपमान करार देते हुए बनर्जी ने इस बात पर भी आश्चर्य व्यक्त किया कि क्या भाजपा की योजना चार साल की सेवा अवधि के बाद इन ‘‘अग्निवीर’’ सैनिकों को अपने पार्टी कार्यालयों में ‘‘चौकीदार’’ के रूप में तैनात करने की है।

 

ममता बनर्जी के बयान के खिलाफ शुभेंदु अधिकारी के नेतृत्व में बीजेपी नेताओं ने विधानसभा में हंगामा मचाया और मुख्यमंत्री से बचान वापस लेने की मांग करते हुए इसे सेना का अपमान बताया. उसके बाद विधानसभा के विधायक विधानसभा से वॉकआउट कर गए।

Share from here