मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के साथ बैठक के बाद शोभन चटर्जी और बैसाखी बंदोपाध्याय ने कहा कि अभिमान की प्राचीर टूट गई है, राजनीति को लेकर चर्चा हुई है। शोभन चटर्जी ने तृणमूल में वापसी के सवाल पर कहा कि पश्चिम बंगाल में कोई अराजनैतिक है ? उन्होंने कहा कि ममता दीदी की इच्छा को वास्तविक करना ही मेरा काम है, वे जो सिद्धांत लेंगी वो ही होगा। उल्लेखनीय है कि दोपहर में अचानक ही शोभन और बैसाखी नबान्न पहुंचे थे।
