breaking news

10 साल बाद आज हो रहें हैं GTA चुनाव

बंगाल

आज पहाड़ में 10 साल बाद जीटीए  चुनाव हो रहे है। पहाड़ की 45 सीटों पर 277 उम्मीदवार हैं और 7 लाख से ज्यादा वोटर है। इस बार गोरखा जनमुक्ति मोर्चा, बीजेपी, जीएनएलएफ समेत कई पहाड़ी पार्टियां  चुनाव नहीं लड़ रही हैं।

 

हमरो पार्टी ने सभी सीटों पर प्रत्याशी उतारे हैं। इंडियन गोरखा रिपब्लिकन फ्रंट ने 35 सीटों पर उम्मीदवार उतारे हैं। तृणमूल 10 और सीपीएम 11 सीटों पर चुनाव लड़ रही है। इस बीच पहाड़ में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। 

Share from here