breaking news

उपचुनाव नतीजे – आजमगढ़ में कांटे की टक्कर, संगरूर में आप पीछे

देश

उत्तर प्रदेश की रामपुर और आजमगढ़ और पंजाब की संगरूर लोकसभा सीट के अलावा त्रिपुरा की चार और आंध्रप्रदेश, झारखंड और दिल्ली की एक-एक विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव के नतीजे आज आएंगे। सुबह आठ बजे से वोटों की गिनती शुरू हो गई है। 

 

आजमगढ़ लोकसभा उपचुनाव के रुझानों में भाजपा उम्मीदवार दिनेश लाल यादव ‘निरहुआ’ आगे चल रहे हैं। रामपुर लोकसभा सीट पर शुरुआती रुझान में बीजेपी के उम्मीदवार घनश्याम सिंह लोधी लगातार पिछड़ते देखे जा रहे हैं। संगरूर लोकसभा उप चुनाव के रुझानों में SAD (A) के उम्मीदवार सिमरनजीत सिंह मान का मार्जिन कम होता जा रहा है। सिमरनजीत सिंह मान 633 वोट से आगे हैं। यहां आम आदमी पार्टी दूसरे नंबर पर है।

 

बिप्लब देब सरकार में स्वास्थ्य मंत्री रहे और कांग्रेस उम्मीदवार सुदीप रॉय बर्मन अगरतला सीट पर आगे चल रहे हैं। सीएम डॉ. माणिक साहा टाउन बारदोवाली से चुनाव लड़ रहे हैं और आगे हैं।

Share from here