सुवेंदु अधिकारी की गिरफ्तारी की मांग तृणमूल का एक प्रतिनिधिमंडल मंगलवार को राज्यपाल जगदीप धनखड़ से मुलाकात की। ब्रत्य बसु के नेतृत्व में कुणाल घोष, तापस रॉय, शशि पांजा और अर्जुन सिंह सहित तृणमूल का छह सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल राजभवन में है। तृणमूल ने शारदा कांड में शुवेंदु अधिकारी को गिरफ्तार की मांग की है। इस मांग को ध्यान में रखते हुए तृणमूल कांग्रेस पहले ही कोलकाता, हल्दिया और कांथी में विरोध प्रदर्शन कर चुकी है।
सारदा मामले में पकड़े गए सुदीप्त सेन ने दावा किया कि शुवेंदु अधिकारी ने उन्हें ब्लैकमेल किया था और उनसे पैसे लिए थे। इस आरोप पर सत्ताधारी खेमे का सवाल है कि अगर तृणमूल कांग्रेस के नेता को शारदा कांड में सीबीआई द्वारा गिरफ्तार किया जा सकता है, तो उन्हें गिरफ्तार क्यों नहीं किया जाना चाहिए।
