भारत के दिग्गज उद्योगपतियों में गिने जाने वाले पालोनजी मिस्त्री नहीं रहे। पालोनजी मिस्त्री का 93 साल की उम्र में मुंबई में सोमवार की रात निधन हो गया।
कंस्ट्रक्शन सेक्टर की सबसे बड़ी कंपनियों में से एक शापोरजी पलोनजी ग्रुप के चेयरमैन रहे पालोनजी सार्वजनिक मंचों से दूरी बनाकर रखा करते थे। उद्योग जगत में पालोनजी का बड़ा सम्मान था।
पीएम मोदी ने दी श्रद्धांजलि
जी7 शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने जर्मनी गए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी पलोनजी मिस्त्री को श्रद्धांजलि दी। पीएम मोदी ने ट्वीट किया, ‘पलोनजी मिस्त्री के निधन की खबर से अवाक हूं। उन्होंने कॉमर्स और इंडस्ट्री की दुनिया में स्मरणीय योगदान दिया। उनके परिजनों, मित्रों और असंख्य चाहने वालों को मेरी संवेदनाएं। उनकी आत्मा को शांति मिले।’
