झालदा नगर पालिका के वार्ड नंबर 2 में कांग्रेस जीती है। मृतक तपन कान्दू के वार्ड में कांग्रेस की जीत हुई है, कांग्रेस प्रत्याशी मिथुन कांदु ने चुनाव जीता। चंदननगर के वार्ड नंबर 17 से वामपंथी उम्मीदवार अशोक गंगोपाध्याय जीते। वाम उम्मीदवार अशोक गंगोपाध्याय 130 मतों से जीते।
पानीहाटी के वार्ड 8 में हुए उपचुनाव में मीनाक्षी दत्ता ने जीत हासिल की। दिवंगत तृणमूल पार्षद अनुपम दत्त की पत्नी है मीनाक्षी दत्त। भाटपारा के वार्ड नंबर 3 में तृणमूल की कनकलता दास ने जीत हासिल की। दमदम के वार्ड नंबर 4 से तृणमूल के तापस रॉय जीते। दक्षिण दमदम के वार्ड नंबर 29 में तृणमूल प्रत्याशी बनाश्री चटर्जी ने जीत दर्ज की।
