उदयपुर में कन्हैयालाल की वीभत्स हत्या के बाद से देश भर में गम और गुस्से का माहौल है। इस बीच केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान का भी बयान सामने आया है, जिन्होंने मदरसों की पढ़ाई को इसके लिए जिम्मेदार ठहराया है। केरल के गवर्नर ने कहा, ‘हमें चिंता होती है, जब लक्षण सामने आते हैं, लेकिन गहरी बीमारी को समझने से ही इनकार कर देते हैं।’
‘मदरसों में बच्चों को यह पढ़ाया ही जाता है कि ईशनिंदा की सजा सिर को धड़ से अलग करना है। इसे खुदा के कानून के तौर पर पढ़ाया जाता है। वहां क्या पढ़ाया जाता है। इस बात की जांच की जानी चाहिए।’
