राजस्थान के उदयपुर में कन्हैया की निर्मम हत्या के ख़िलाफ़ भारतीय जनता पार्टी, हावड़ा मण्डल 3 के अध्यक्ष आनंद सोनकर के नेतृत्व में वार्ड 14 के गोलमोहर से घास बाग़ान तक मौन जुलूस निकाला गया।
जुलूस में भाजपा प्रदेश बस्ती उन्नयन सेल प्रमुख विवेक सोनकर, मण्डल महामंत्री बिरु साहनी, ध्रुव अग्रहरी, युवा नेता अरविंद मिश्रा, विशाल सिंह, मोनु राय, सचिव मुकेश सिंह, सूजोय चक्रवर्ती, ध्रुबोज्योति बनर्जी, किरण शाव, संदीप जयसवाल, अंकित कोठारी, राकेश ठाकुर, शिबू साहनी सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
मण्डल अध्यक्ष आनंद सोनकर ने कहा की यह झकझोर देने वाली घटना है और इसकी जितनी भी आलोचना कि जाए कम है। राजस्थान की कांग्रेस की सरकार पुरे राजस्थान में अराजकता का माहौल तैयार कर चुकी है।
